मुरादाबाद। पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है, जिसमें सपा नेता और होटल कारोबारी के घर से 70 लाख रुपये की चोरी हुई थी। इस मामले में नौकरानी और उसका पति आरोपी हैं।
जुहैब यार खां, सपा नेता और होटल कारोबारी, के घर में शीतल पत्नी हरीश नौकरानी के तौर पर काम करती थी। परिवार के सभी सदस्य उस पर भरोसा करते थे, लेकिन उसने इस भरोसे को तोड़ दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि नौकरानी ने धीरे-धीरे घर से जेवरात और नगदी चोरी की। उसने चोरी के माल को बेचकर अपना मकान बनवाया और एक बाइक भी खरीदी।
पुलिस ने नौकरानी, उसके पति और एक सराफा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 लाख के जेवरात और 5 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं।
मामले की जांच अभी जारी है।