मुंबई। बांद्रा के निर्मल नगर शनिवार रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोली लगने के कारण उनकी मौत की पु्ष्टि की। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। रविवार तड़के बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है।
सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के मालाबार हिल इलाके में स्थित सीएम आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दरअसल बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शिंदे सरकार कानून व्यवस्था को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गई है। विरोधियों का कहना है कि खराब कानून व्यवस्था के चलते बीच मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई। कुछ नेताओं ने तो इस मुद्दे पर सीएम से इस्तीफा भी मांग लिया है।
बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक
बाबा सिद्दीकी की कई बॉलीवुड सितारों जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और रितेश देशमुख के साथ दोस्ती थी। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारों ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया। सलमान खान और संजय खान तो लीलावती अस्पताल में बाबा सिद्दीकी के परिजनों से मिलने भी पहुंचे।
राहुल गांधी ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
बाबा सिद्दीकी की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि ‘बाबा सिद्दीकी जी का अचानक निधन चौंकाने और दुखी करने वाला है। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। इस भयावह घटना ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’ बता दें कि बाबा सिद्दीकी कई वर्षों तक कांग्रेस के सदस्य रहे और इस साल फरवरी में ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर एनसीपी का दामन थामा था।
अभिनेता रितेश देशमुख ने जताया शोक
बाबा सिद्दीकी की मौत पर फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘बाबा सिद्दीकी के अचानक निधन से सदमे में हूं और इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरी जीशान और उनके पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। भगवान उन्हें इस मुश्किल समय को सहने की हिम्मत दे। इस भयावह अपराध के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।’
एनसीपी ने रद्द किए सारे कार्यक्रम
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद एनसीपी ने अपने आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। एनसीपी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा कि ‘हमारी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद मौत के कारण 13 अक्तूबर को पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
रात साढ़े आठ बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक
बाबा सिद्दीकी के परिवार ने बयान जारी कर बताया है कि रविवार शाम सात बजे बाबा सिद्दीकी के बांद्रा पश्चिम स्थित आवास पर जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी और रात साढ़े आठ बजे उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। परिवार ने बताया कि बाबा सिद्दीकी को बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
दो महीने से रेकी कर रहे थे सूटर
मुंबई पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया है कि आरोपी गुरमैल सिंह हरियाणा और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपी बाबा सिद्दीकी की बीते करीब डेढ़-दो महीने से रेकी कर रहे थे और मुंबई में ठहरे हुए थे। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है और मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हत्या के लिए पहले से ही पेमेंट कर दी गई थी और कुछ दिन पहले ही उन्हें हथियार मुहैया कराए गए थे।
हत्याकांड में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) के साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, 5 और 27 तथा महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 और 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुंबई में कोई सुरक्षित नहीं‘ अतुल लोढ़े
बाबा सिद्दीकी की मौत पर कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने कहा कि ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह उदाहरण है कि किस तरह से मुंबई में कानून व्यवस्था चरमरा रही है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े नेताओं तक मुंबई में कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस सरकार के पास सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’
सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती थी और जिस लॉरेंस गैंग का नाम बाबा सिद्दीकी की हत्या में सामने आ रहा है, उसी ने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी हुई है।
किराए पर रह रहे थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, तीसरा आरोपी शिवकुमार है और वह भी यूपी का रहने वाला है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस जांच में ये पता चला है कि आोरपी कुर्ला में किराए का मकान लेकर रह रहे थे और बीते कई दिनों से बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हत्या के लिए 50-50 हजार रुपये एडवांस में दिए गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने छह राउंड फायरिंग की, जिनमें से बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं। जिनसे उनकी मौत हो गई।
राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक होंगे बाबा सिद्दीकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को बाबा सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, क्योंकि उन्होंने 2004-2008 के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और म्हाडा के अध्यक्ष के रूप में काम किया था।