नेशनल डेस्क। इंदौर में दिवाली के पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक कारोबारी की इकलौती बेटी अनार जलाने के दौरान जल गई और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना आलोक नगर में हुई।
पुलिस ने बताया कि 12वीं कक्षा की छात्रा जायना पिता हयात खान शाम को घर के बाहर अनार जला रही थी। अनार तिरछा हुआ और जायना के कपड़ों में आग लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई।
इस घटना के अलावा, आजाद नगर थाना क्षेत्र में पटाखा जलाने के दौरान एक 11 साल का बच्चा जल गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रशासन ने जनता को जागरूक करने के लिए अपील जारी की है कि फटाखे जलाते समय सावधानी बरतें, ज्वलनशील पदार्थों से दूर रहें, और बड़ों के साथ ही फटाखे जलाएं।