मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। वन रेंज ऑफिस के पास शव लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली में असंतुलित बाइक पीछे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दादा मुख्तार (50) और उनके पौत्र बाबू (5) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में बैठी पुत्रबधू रुबीना गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा तब हुआ जब मुख्तार अपने पौत्र बाबू और बहू रुबीना के साथ बाइक से कोतवाली देहात क्षेत्र के शाहपुरबर्जी गांव में रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में जा रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल रुबीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में इलाज के लिए पहुंचाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।