राहुल यादव,,, ब्यूरो चीफ
मेेजा, प्रयागराज। रिश्तेदारी जा रहे युवक को पैदल सड़क पार करते समय अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक बुरी तरह घायल होकर सड़क पर पड़ा रहा। जिसे राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान घायल युवक की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक
उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। करछना थाना क्षेत्र के देवरी कलां निवासी स्व. श्यामलाल का 40 वर्षीय बेटा जीतलाल अपनी बहन के घर मांडा जाने के लिए रविवार की शाम निकला था। मेजारोड पहुंच कर जैसे ही वह साधन पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहा था अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही जीतलाल बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे घटना स्थल पर पहुंचे राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजवाया और परिजनों को सूचना दी।
घायल अधेड़ का पता नहीं बता सकी पुलिस
शाम चार बजे लगभग मेजारोड कोरांव मार्ग पर चार पहिया वाहन ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी थी। मौके पर रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन पुलिस आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंच सकी। पास पड़ोस के लोग घायल को कोरांव मार्ग स्थित एक प्राईवेट अस्पताल ले गए, हालत नाजुक देख अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना परीक्षण के जिला चिकित्सालय भेज दिया था। अधेड़ व्यक्ति कहां जा रहा था, इस बारे में स्थानीय लोग नहीं बता सके। घायल को टक्कर मारने वाले वाहन का पता पुलिस नहीं लगा सकी। मेजारोड पुलिस चौकी के उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति उतरांव थाना के एक गांव का निवासी है। वह अपना इलाज किस अस्पताल में करा रहा है, इसकी जानकारी नहीं दे सके।