चंद्र प्रकाश मिश्रा (पुतुल मिश्रा)
मेजा, प्रयागराज। मेजा के सोनबरसा गांव में बीती रात में खेत सिंचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की बेरहमी से पिटाई किया। पीड़ित पक्ष ने मेजा कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराया। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।
सोनबरसा गांव निवासी रामनरेश दुबे का आरोप है कि बीती रात में वह अपने पंपिंग सेट पर बैठे थे। गांव के ही अभय राज ने पंप सेट से अपने खेत में पानी लगाया था। आधी रात के दौरान अभय राज ने खेत देखने के लिए मोबाइल मांगा मैने जब मना किया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए अपने परिजनों को इकट्ठा कर लिया। मैं अपने घर की तरफ भागा तो उनके परिजनों ने घर के अंदर घुस कर मेरी एवं मेरे परिजनों की बेहरमी से पिटाई किया। जिसमें दो लोगों का सिर भी फट गया है। घटना के बाद परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर राम नरेश दुबे ने अभयराज सहित विजय, जिलजीत, राजेंद्र व धनवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।