रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार से मेजारोड मार्ग पर एक हाइवा अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। घटना में ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। लेकिन यह सवाल अभी भी बरकरार है कि क्या यह महज एक हादसा था या फिर कुछ और?
मिली जानकारी के अनुसार, हाइवा कोहड़ार से मेजारोड की ओर जा रही थी। तभी अचानक एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने अपने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन अनियंत्रित होकर वह एक पेड़ से टकरा गया और विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी चौकी प्रभारी कोहड़ार को दी, जिसके बाद मौके पर आकर रोड आवागमन चालू करवाया गया। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ड्राइवर नशे में नहीं था, बल्कि उसने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।