मेजा। मेजा मे गर्भवती महिला को लेकर तेज रफ्तार मे जा रही एंबुलेस वाया लुतर राजमार्ग पर लक्षन् का पुरा गाव के सामने चालक की लापरवाही के चलते सड़क के किनारे गड्ढे मे पलट गई। इससे लोगो मे हड़कंप मच गया। सूचना पर अस्पताल कर्मियों साहित पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को दूसरे एम्बुलेंस से अस्पताल भेज इलाज हेतु दाखिल कराया गया है।
मेजा थाना क्षेत्र के हरदिहा गांव की रहने वाली अनीसा कुमारी पत्नी गुनराज गर्भवती है। उन्हें समस्या होने पर परिजनों द्वारा एम्बुलेंस बुलाई गई। एम्बुलेंस अनीसा को लेकर सीएचसी के लिए निकली थी। तभी तेज रफ्तार के कारण एम्बुलेंस लूतर वाया भईया राजमार्ग पर लक्षन् का पुरा गांव के सामने बेकाबू होकर सड़क के किनारे गड्ढे मे पलट गई। इससे एम्बुलेंस मे सवार लोगो समेत स्थानीय लोगो मे हड़कंप मच गया।
घटना को लेकर लोगो की भारी भीड़ जुट गई। उधर उक्त घटना की जानकारी पर मेजा सीएचसी अधीक्षक डा बबलू सोनकर, मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दूसरे एम्बुलेंस को बुलाकर गर्भवती महिला को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी मेजा भेजवाया। जहां महिला का अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
मामले मे मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। महिला को दूसरे एम्बुलेंस से अस्पताल मे दाखिल कराया गया है।