मेजा, प्रयागराज। परिजनों के मामूली फटकार से नाराज एक किशोर अचानक घर से लापता हो गया। जिसे लेकर परिजन काफी हताश व परेशान है। अनहोनी की आशंका पर परिजन मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव के मुकेश तिवारी का 16 वर्षीय बेटा आयुष तिवारी शुक्रवार शाम तकरीबन तीन बजे परिजनों की मामूली फटकार से नाराज होकर अचानक घर से निकल गया। परिजनों के द्वारा हर संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन किया लेकिन लापता किशोर का कुछ पता नहीं चल सका। थक हार परिजनो ने शनिवार को मेजा थाने में तहरीर देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए किशोर के सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है।