दो किशोरों की ट्रेन के आगे कूदने से मौत
मानस न्यूज 24 राहुल यादव
प्रयागराज। सोमवार की सुबह मांडा थाना क्षेत्र के उमापुर कला जलैया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। मो. तस्लीम (16) और आंचल (17) ने दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दानापुर स्पेशल ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया गया है।
मृतका आंचल महेवा कलां गांव स्थित वशिष्ट सेवा संघ इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी, जबकि मृतक तस्लीम भी उसी कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। आंचल चार भाई व तीन बहन में चौथे नंबर पर थी, जबकि तस्लीम सात भाई बहन में पांचवें नंबर पर था।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था और जाती-धर्म और समाजिक डर के चलते दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। दोनों मृतकों के घर की दूरी महज 50 मीटर है। यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि गांव में सन्नाटा पसर गया।
मृतका आंचल की मां छोहरा देवी, भाई भोला नाथ का रोरोकर बुरा हाल रहा। मृतका के भाई भोला ने पुलिस को बताया कि आंचल सुबह चार बजे शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी और घर से करीब सात सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर उसका क्षत-विक्षत शव मिला।
मृतक तस्लीम की मां गुड्डी सहित भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
सूचना पर एसीपी मेजा रविकुमार व निरीक्षक माधव त्रिपाठी , भारतगंज चौकी प्रभारी विनय सिंह, दिघीया डॉ बाबूराम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। हालांकि, मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। धर्मवीर रेलवे ट्रैक मैन की सूचना पर दिघीया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।
इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।