मेजा थाना क्षेत्र के गौरा चौकठा इलाके का मामला, जिला अस्पताल रेफर
राहुल यादव/पुतुल मिश्र
मेजा,प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र मे बेखौफ़ बदमाशों का बोलबाला है। बदमाशों ने दिन दहाड़े भट्ठा मालिक को गोली मार दी। इसके बाद नकाबपोश बदमाश भाग निकले। गोली लगने से घायल भट्ठा मालिक जमीन पर लहूलुहान हालात मे गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां नाजुक दशा मे डाक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मांडा थाना क्षेत्र के आहोपुर नेवढ़िया के रहने वाले दीपक मिश्र (25) पुत्र राम श्रृंगार मिश्र ईंट भट्ठा का संचालन करते हैँ। शनिवार शाम वह भट्ठे के कार्य हेतु सांचा बनवाने मेजा के औता गए थे। इस दौरान वह रुपया निकालने सोनार का तारा बाजार को जा रहे थे। तभी गौरा चौकठा गाव के सामने आमिलहवा वाया दीघीया मार्ग पर नृत्य क्रिया के लिए रुक गए। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश रुके। बदमाशों ने किसी पते को पूछने के दौरान ही गोली मार दी। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। सुनसान इलाके का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले। तभी राहगीरों एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुचे और युवक को रामनगर सीएचसी इलाज हेतु पहुंचाया। जहाँ उपचार के दौरान डाक्टर दीपक तिवारी व फार्माशिष्ठ नीरज वर्मा ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेजा ऐसीपी रवि कुमार गुप्ता भारी फोर्स के साथ पहुचे। पुलिस भी जाँच पड़ताल मे जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि भट्ठा मालिक के पैर मे बदमाशों ने दो गोली मारी है। जिससे उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों की बाइक मे यदुवंशी परिवार लिख हुआ था।