प्रयागराज। मेजा तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र नेवढ़िया के अवर अभियंता अनुज अवस्थी ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती हाईटेंशन तार की मरम्मत के कारण की जा रही है।
अवर अभियंता अनुज अवस्थी ने बताया, “हमने बिजली कटौती के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। हमारा लक्ष्य है कि मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो।”
बिजली कटौती से 42 गांव प्रभावित रहेंगे। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान आवश्यक सावधानियां बरतें और आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण करलें।