प्रयागराज। मेजा बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। निर्वाचन अधिकारी मुनेश्वर प्रसाद शुक्ल व सचिव पंकज कुमार तिवारी ने पत्र जारी कर बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन व मंत्री पद के लिए दो उम्मीदवार के बीच चुनाव कराया जाएगा। अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता श्रीकान्त तिवारी, देवानन्द सिंह, हरिशंकर मिश्रा और मंत्री पद के लिए अतुल वैभव द्विवेदी और संजय कुमार मिश्रा का नामांकन 25 नवंबर को किया जाएगा।
मतदान 30 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना की जाएगी। विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी।