प्रयागराज। मेजा ब्लॉक क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय मेजाखास में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के अंतर्गत पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रयागराज शहर के बाहर से भी प्रकाशक आए, जिनमें शर्मा पब्लिकेशन लखनऊ का नाम प्रमुख रहा।
पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय में एक अच्छा पुस्तकालय होना बेहद आवश्यक है। पुस्तकालय अध्यक्ष ज्योति ने कार्यक्रम का समन्वय किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें गुरु का काम करती हैं। डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि अध्ययन से गुरु ऋण दूर होता है। छात्रों को प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए। प्रदर्शनी में कविता, कहानी, संग्रह उपन्यास और मोटिवेशनल किताबें, विज्ञान परक किताबें, एटलस आदि शामिल की गईं।