रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
प्रयागराज। मेजा के बरसैता गांव में एक बीज कंपनी द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी के दौरान किसानों ने जमकर हंगामा किया। कंपनी की अनियमितता को लेकर जब किसानों ने विरोध किया तो कंपनी के कर्मचारी ने एक किसान को भद्दी भद्दी गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। किसान ने इस बाबत मेजा पुलिस से शिकायत किया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
आपको बता दे कि बरसैता गांव में एडवांटा 8200 नामक बीज कंपनी द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने किसानों को हंसिया देने के नाम पर बुलाया था। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने किसानों को बीज कंपनी को लेकर जागरूक करते हुए चार घंटे तक बिठाए रखा। लेकिन जब हंसिया वितरण की बारी आईं तो पचास से भी ज्यादा किसानों को हंसिया नहीं दिया जीएम इस बात को लेकर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया।
किसान विष्णु पाल का आरोप है कि हंसिया देने के नाम पर किसानों को चार घंटे तक बिठाए रखा गया लेकिन बाद में चिन्हित लोगों को हंसिया बांट दिया गया। ऐसे में जब हम लोगों ने इस अनियमितता का विरोध किया तो कंपनी के विमल पटेल सहित तीन अन्य लोगों ने भद्दी भद्दी गालियां दिया और जान से मारने की धमकी दिया। इस बात पर नाराज किसानों ने कंपनी के पोस्टर आदि को फाड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में विष्णु पाल ने मेजा पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग किया।