चुनाव की तिथियां निर्धारित, नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की तारीखें 8-9 नवंबर, 20 को होगी मतों की गड़ना
(मानस न्यूज 24)
प्रयागराज। मेजा बार एसोसिएशन चुनाव 2024 के लिए एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सतीश दुबे की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पूर्व बार अध्यक्ष ने भाग लिया।
बैठक के दौरान एल्डर कमेटी ने चुनाव के लिए आगामी आठ व नौ नवंबर को नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित की। इसके अलावा, आगामी 20 नवंबर को मतदान और मतगणना कराए जाने की तिथि निर्धारित की गई।
मानस न्यूज को इस आशय की जानकारी मंत्री पद के उम्मीदवार अतुल वैभव द्विवेदी ने दी। बैठक में प्रमुख रूप से अधिवक्ता मुनेश्वर शुक्ल, अरुण तिवारी, राजेश्वर दुबे, उमाकांत मिश्र, इंद्रदेव मिश्र, दुर्गेश तिवारी, एसपी मिश्र, बैजनाथ यादव, कामेश्वर पटेल, कुशल चंद द्विवेदी, छोटेलाल शुक्ल, रमेश मिश्र आदि शामिल रहे।
प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करें- मानस न्यूज- 24