मेजा में दर्दनाक हादसा: कार दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल
मानस न्यूज-24
प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक अनियंत्रित कार पुलिया के डिवाइडर से टकराकर सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बारात की खुशियां मातम में बदलीं
बुधवार को मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया शंभू का पूरा गांव से कोरांव के बड़का पूरा गांव एक बारात गई थी। द्वारचार के दौरान बारात और घरात पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई, जिसमें बारात पक्ष के अर्पित विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी कुकुर कटवा मेजा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था जब यह हादसा हुआ।
कार जैसे ही मेजा के तेंदुआ गांव के समीप पहुंची, वैसे ही कार अनियंत्रित होकर एक पुलिया के डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में सवार गोपाल उम्र 24 वर्ष निवासी शंभू का पूरा जेवनिया और कनिगड़ा के कौशलेश उम्र 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। घायल अर्पित विश्वकर्मा निवासी कुकुर कटवा और अंजनी विश्वकर्मा निवासी कनिगड़ा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच और दी राहत
हादसे की सूचना मिलते ही मेजा रोड चौकी इंचार्ज रमेश सिंह के साथ मेजा थाना अध्यक्ष राजेश उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस और प्रशासन की टीम ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।