गर्म कपड़े ठंड से बचाव में उपयोगी: अधिवक्ता अलोक तिवारी
(मानस न्यूज – 24 राहुल यादव)
प्रयागराज। मेजा तहसील क्षेत्र के रामनगर स्थित ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल में मां पीतांबरा ट्रस्ट के द्वारा स्कूल के संस्थापक के जन्मोत्सव पर सैकड़ों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किया गया।
मेजा के रामनगर में संचालित ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक डॉ अशोक कुमार के जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को मा पीतांबरा ट्रस्ट द्वारा गरीबों, असहायों, एवं जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया।
उक्त वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक तिवारी द्वारा किया गया। वहीं वितरण के बाद श्रीतिवारी ने कहा कि गर्म कपड़े ठंड से बचाव में उपयोगी हैं।
स्कूल प्रबंधन एवं ट्रस्ट का यह सराहनीय कदम है। उधर स्कूल के निदेशक डॉ नीरज कुमार ने कहा कि यह पहल सामाजिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की सेवा में ही सुकून है। साथ ही उक्त कार्यक्रम को एकजुटता का प्रतीक बताया।
इस मौके पर शेष नाथ तिवारी, प्रीती, डॉ धीरज कुमार, के के द्विवेदी, विनीत, श्रुति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।