प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा चैराहे पर सोमवार रात एक दर्दनाक कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना उरुवा चौराहे के समीप हुई जब कार सवार लोग विंध्याचल जा रहे थे।
कार में सवार लोगों में शिवम यादव (27) निवासी हनुमानगंज, झुंसी, शशि शर्मा निवासी झुंसी, पार्थ (25) निवासी नैनी, उमेश (24) निवासी नैनी और रवि कुमार उर्फ समीर (25) निवासी देवली, थाना फूलपुर शामिल थे। दुर्घटना में रवि कुमार उर्फ समीर की मौत हो गई।
घायलों को रामनगर सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। कार सवार लोगों का आरोप है कि सूचना के घंटे भर बाद एंबुलेंस आई और सीएचसी में भी घायलों का घंटे भर तक प्राथमिक उपचार नहीं हो सका।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।