प्रयागराज। मेजा के रैपुरा में सोमवार रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये नकद और लाखों का अन्य सामान चोरी कर लिया।
घटना के बारे में दयाशंकर मिश्र ने बताया कि वह सोमवार शाम को एक बरात में शामिल होने गए थे। मंगलवार को बरात से लौटे तो घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए।
दयाशंकर ने बताया कि चोरों ने घर की सीढ़ी का सहारा लेकर छत पर चढ़े और फिर घर में घुस गए। अंदर कमरे का ताला तोड़कर रजाई की खोली में रखे गए तीन लाख रुपये नकद चोर उठा ले गए। घर-गृहस्थी का अन्य सामान भी चोर समेट ले गए।
दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि मकान बनवाने के लिए उन्होंने तीन लाख रुपये रखे थे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।