प्रयागराज। मेजा ब्लॉक के प्रभारी बीडीओ अमित मिश्र ने ग्राम पंचायत उसकी का औचक निरीक्षण किया, जिसमें मनरेगा योजना में धांधली का मामला सामने आया। निरीक्षण में श्रमिकों की संख्या मौके पर कम पाई गई, जबकि मास्टररोल में अधिक दिखाई गई।
बीडीओ अमित मिश्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मनरेगा श्रमिकों की संख्या में अंतर पाया गया। उन्होंने रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाई और सचिव, रोजगार सेवक व प्रधान के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में भृष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगले कार्यदिवस में अन्य ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर खामी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Good
धन्यवाद