मथुरा: महावन थाना इलाके में शनिवार रात एक दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दूधिया 10 मिनट तक खून से लथपथ जमीन पर तड़पता रहा।
मृतक दूधिया की पहचान हाथरस के थाना मुरसान इलाके के गांव करील निवासी पंकज (26) के रूप में हुई है। पंकज अपने मामा के साथ सौंख खेड़ा के पास नगला धनुआ में रहता था और दूध का काम करता था।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया है कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। हत्या किसने की और क्यों की इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।