मथुरा। जमीन के लिए एक युवक को अपनी जान देनी पड़ गई। रुपयों की जरूरत होने पर गांव के ही साहूकार के पास खेत गिरवी रखा था। साहूकार ने खेत का बैनामा करा लिया। जमीन न मिलने से आहत युवक ने जान दे दी।

मृतक का फाइल फोटो –
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के गांव जैंत निवासी एक युवक ने नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर तीन नामजद लोगों पर आरोप लगाया है। मृतक का शव हाईवे किनारे खेत में नीम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात शव पेड़ से उतारा। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले गए वीडियो में युवक विष्णु पुत्र बन्नो ने बताया कि उसकी जमीन राजेश पुत्र निरंजन, कलुआ पुत्र नरेश व चौधरी पुत्र सरमन ने गिरवी रखी थी। जिसमें तीन महीने से समय पर रुपया वापस करने की बात कही। एक महीने बाद नरेश ने कहा कि जब भी तुम लोगों पर रुपया आ जाए तब जमीन वापस ले लेना। नामजद आरोपियों ने एग्रीमेंट के नाम पर बैनामा करा लिया और बाद में धोखाधड़ी से दाखिला खारिज करा लिया, जिसकी उनके पास कोई सूचना नहीं थी।
दाखिला खारिज होने की बात रमन की पत्नी हेमलता को पता लगी तो वो सदमे में बीमार हो गई। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने नामजद लोगों पर पंचायत के माध्यम से जमीन वापस करने के लिए दबाव बनाया तो चौधरी ने कहा कि जमीन बिकने के बाद दोनों पार्टी बचत से प्रॉफिट करेंगे और सुबह पंचायत के माध्यम से मना कर दिया।
युवक ने आत्महत्या से पूर्व वीडियो में थाना जैंत पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मौत के लिए नरेश, चौधरी व राजेश को जिम्मेदार ठहराया। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं।