मांडा। मंगलवार को संविधान दिवस पर बीडीओ मांडा की अध्यक्षता में जुटे ब्लॉक कर्मियों ने सविंधान का पालन करने की शपथ ली। बीडीओ मांडा अमित मिश्र ने सहकर्मियों को शपथ दिलाई और कहा कि हमारा सविधान सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा के साथ समता का अवसर प्रदान कराता है। इसे अक्षुण्ण रखने के लिए हम सभी दृढसंकल्पित है। इस दौरान सचिव संजीव कुमार, विजेंद्र शुक्ला, बृजेश द्विवेदी, चंद्रशेखर सिंह, संदीप कुमार, तेज बहादुर, राजीव सक्सेना आदि मौजूद रहे।