मांडा। थाना क्षेत्र के कोषडा खुर्द पंचायत भवन का ताला तोड़कर दाखिल हुए चोरों ने इन्वर्टर बैटरी आदि उपकरण व कागजात पर हांथ साफ कर दिया। प्रधान, सचिव और पंचायत सहायक ने पुलिस को सामुहिक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
प्रधान प्रेम शंकर, सचिव संजीव कुमार, पंचायत सहायक धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात पंचायत भवन का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने दो बैटरी, इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरा सहित आलमारी में रखा सरकारी अभिलेख उठा ले गए। अलसुबह पंचायत भवन पहुंचे पंचायत सहायक को चोरी की जानकारी हुई और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट आई।