मांडा। थाना क्षेत्र के गरेथा गांव के सामने प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर शनिवार सुबह क्षत-विक्षत शव मिलने के मामले में मंगलवार को मृतक की पहचान हुई। मृतक बृजेश कुमार (28) पुत्र राजकुमार घूरपुर थाना क्षेत्र के हांथी गंज पुरवा खास का निवासी था। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मृतक का भाई अरबिंद कुमार दिघीया पुलिस चौकी पहुंचा और मृतक की फोटो देख कर पहचान की। परिजनों के मुताबिक मृतक बृजेश शादी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। जबकि, बीते शनिवार प्रातः मीरजापुर प्रयागराज राजमार्ग स्थित गरेथा गांव के सामने क्षत -विक्षत दशा में उसका शव देखा गया। मृतक के सिर, पैर, कमर पर गंभीर चोट के निशान थे।