मांडा। क्षेत्र में सोमवार शाम सब्जी खरीदने टिकरी गांव स्थित बाजार गए ईट भट्ठा मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दिघीया चौकी इंचार्ज बाबूराम ने शव को पीएम के लिए एसआरएन भेज दिया। झारखंड, महासमुंद्र, बागबहरा, कस्तूरबोल निवासी झगडू (60) मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार गांव स्थित ईट भट्ठा पर मजदूरी करता था। सोमवार देर शाम वह टिकरी बाजार में सब्जी की खरीदारी करने गया था। इसी दौरान झगडू अचेत होकर भूमि पर गिर पड़ा। खरीदारी करने वालों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईट भट्ठा मालिक की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।