राहुल यादव, ब्यूरो चीफ
प्रयागराज। मांडा ब्लॉक के बरहा कला ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव मंगलवार की दोपहर में बाजार गए थे। लगभग तीन बजे अपनी बुलेट से वह घर लौट रहे थे। बहेलियापुर इलाके मे तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। इससे वह सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका पाकर मैजिक साहित चालक वाहन लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि को उठाकर परिजनों को सूचना दी। परिजन अस्पताल मे इलाज कराकर घर ले गए। सूत्रों के मुताबिक मैजिक ने प्रधान प्रतिनिधि के पैर मे टक्कर मारी है। जिससे उनके पैर मे गंभीर चोट आई है।