मांडा के न्यू ऊँचडीह स्टेशन के समीप की घटना, फायर कर्मियों ने बुझाई आग
विकास यादव / अनिल यादव
मांडा रोड़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से कोयला लेकर दिल्ली वाया हावड़ा रेलमार्ग के रास्ते मेजा ऊर्जा निगम को जा रही मालगाडी के डिब्बे में फिर आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से कोयला लेकर दिल्ली वाया हावड़ा रेलमार्ग के रास्ते चलकर मेजा ऊर्जा निगम को निकली मालगाड़ी में मंगलवार की सुबह 10:55 बजे अचानक रहस्यमय दशा में वैगन में आग लग गई। धुएं का गुबार देख रेल कर्मचारियों साहित लोगों में अफरा तफरी मच गई। मालगाड़ी को डीएससी लाइन पर न्यू ऊँचडीह स्टेशन रोका गया। इसके बाद सूचना पर पहुचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद 11:30 बजे मालगाड़ी को मेजा ऊर्जा निगम के लिए रवाना कराया गया। आग का कारण समचार लिखे जाने तक साफ नहीं हो सका था।
बता दें कि तीन दिन पूर्व भी कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई थी।