प्रयागराज। मांडा ब्लॉक के भारतगंज कस्बे में नाली का गंदा पानी और कचरा जमा होने से स्थानीय निवासी परेशान है। समाजसेवी इबरार खां और स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि प्रतापपुर वीपी मार्ग के बगल खाली पड़ी भूमि में कस्बे के नाली का गंदा पानी जमा होता है और सफाई के बाद निकलने वाला कचरा भी वहीं फेंक दिया जाता है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी फूलचंद्र ने कहा, “हमें इस गंदगी से बहुत परेशानी हो रही है। मकसूद खां ने कहा, “यह समस्या हमारे लिए बहुत बड़ी है। हमें अपने बच्चों की सेहत की चिंता है। दुर्गंध व गंदगी के चलते रोग फैलने की संभावना है। श्यामजी ने कहा, “हमें इस गंदगी से बहुत परेशानी हो रही है। हमें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा और हमारे क्षेत्र को स्वच्छ बनाएगा।”
चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी ने कहा, “हम लोगों की समस्या का अविलंब निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी समस्या न हो। हम स्थानीय निवासियों की सेहत और स्वच्छता के लिए काम करेंगे।”
ईओ बंटी कुमारी ने बताया, “हम जांच कराकर मामले का निस्तारण कराएंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। हम स्थानीय निवासियों की समस्या को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही समाधान निकालेंगे।”