शिक्षाविद डॉ. रविशंकर पांडेय ने होनहारों को किया सम्मानित
मानस न्यूज 24
प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के दिघिया बाजार स्थित सक्सेस पॉइंट शैक्षणिक संस्था में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भारतीय थल सेना, उत्तर प्रदेश पुलिस और भारतीय वायुसेना में चयनित होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रवि शंकर पांडेय, पीटीएस स्कूल एवं विधि महाविद्यालय के निदेशक, प्रधान संघ के उपाध्यक्ष अनिल, इंग्लिश ट्यूटोरियल संस्थान के निदेशक, और विक्रम सिंह, प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रवि शंकर पांडेय ने कहा, “आज के इस सम्मान समारोह में जिन होनहारों को सम्मानित किया गया है, वे हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय हैं। सक्सेस पॉइंट संस्था ने इन विद्यार्थियों को सफलता की राह दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं संस्था के निदेशकों और सभी शिक्षकों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इन विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन किया।”
आदर्श यादव और संदीप यादव का भारतीय थल सेना में प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सम्मान किया गया। इसके अलावा, कृतिका द्विवेदी का उत्तर प्रदेश पुलिस में अंतिम चयन और पारुल द्विवेदी का भारतीय वायुसेना की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया।
सक्सेस पॉइंट संस्था विगत 3 वर्षों से सूरज द्विवेदी और आदर्श द्विवेदी के नेतृत्व में दिघिया में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। इस संस्था ने अब तक 20 से अधिक विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त करने में मदद की है। सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने संस्था की उपलब्धियों की सराहना की और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।