मानस न्यूज अमन मिश्र:-
मांडा। ब्लॉक क्षेत्र के नगर पंचायत भारतगंज के वार्ड नंबर 4 मोहल्ला कदम रसूल में जर्जर विद्युत तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। शनिवार की भोर लगभग 3:00 बजे जर्जर विद्युत तार टूट कर भैंस के ऊपर गिर गया, जिससे भैंस करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक भैंस के मालिक अनिल कुमार पाल ने बताया कि विद्युत तार काफी समय से जर्जर था और चार-पांच जगह से टूटा हुआ था। उसको जोड़ने के लिए एक अतिरिक्त तार लगाया गया था, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
वार्ड सभासद कुंवर नितेश और स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जर्जर तारों को बदलने में विभाग लगातार हीलाहवाली कर रहा है, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं।
मृतक भैंस के मालिक अनिल कुमार पाल ने बताया कि भैंस की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। उन्होंने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है।
स्थानीय निवासी विद्युत विभाग से जर्जर तारों को बदलने की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह के हादसे भविष्य में न हों।