मांडाखास में मौत का खेल: पत्नी और दो पुत्र गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं उठा सकी मौत के रहस्य से पर्दा, विसरा सुरक्षित
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के मांडाखास गांव में बुधवार को दिनेश मौर्या (55) की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। पीएम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के कोई निशान नहीं मिले, जबकि परिजनों ने पिटाई से मौत का आरोप लगाया था। मौत की वजह स्पष्ट न होने के कारण विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
विसरा जांच होगी निर्णायक
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजित सिंह ने बताया कि विसरा सुरक्षित करने का उद्देश्य मौत की वजह का पता लगाना है। अब विसरा की जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य मौत या टॉक्सिन से मौत होने पर भी विसरा सुरक्षित किया जाता है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
दिनेश की मौत के बाद बुधवार देर रात वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में वह नीम के पेड़ से बंधा नजर आ रहा था। मृतक के चचेरे भाई रामबाबू और सुरेश कुमार ने आरोप लगाया था कि पेड़ में बांधकर पिटाई करने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सोना देवी और दो बेटों अनिल और सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बुधवार दोपहर 12 बजे अचानक दिनेश की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के लिए सीएचसी ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन स्थानीय गंगा घाट महेवा कला में शव को प्रवाहित कर दिया था। बेटे अनिल की निशानदेही पर पुलिस ने 24 घंटे बाद दिनेश के शव को गंगा नदी से बरामद कर लिया और पीएम के लिए भेज दिया था।
नशे की लत ने बदला परिवार का हाल
मृतक की पत्नी सोना देवी ने पुलिस को बताया कि पति दिनेश मौर्या का दूसरी महिला से नाजायज संबंध था और 18 वर्ष पहले वह दूसरी महिला के साथ भाग गया था। घर लौटने पर शराब की लत पूरी करने के लिए अक्सर विवाद करता था। एक पखवाड़े पहले नशे की हालत में चारपाई पर खड़ा हो गया और चल रहे पंखे के ब्लेड से उसके माथे पर चोट लग गई थी।
तहरीर मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सुरेश कुमार की तहरीर पर आरोपी पत्नी सोना देवी और बेटों अनिल और सुनील के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को हत्या आरोपी मृतक की पत्नी सोना देवी और दोनों बेटे अनिल और सुनील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अंतिम सच क्या होगा?
आरोपी पत्नी सोना देवी ने पुलिस को बताया कि पति दिनेश मौर्या नशे का लती था और घटना से एक दिन पहले नशे का प्रबंध करने के लिए 50 किलो सरसों बेच दिया था। पूछताछ के दौरान मृतक गाली-गलौज करने लगा, जिसे डराने के लिए पेड़ में बांध दिया गया था। पुलिस ने पिटाई में प्रयुक्त प्लास्टिक का डंडा और कपड़े की लस्सी बरामद करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।