गोली मारने की अफवाह निकली हत्या की साजिश,
मांडाखास गांव का मामला, पत्नी और दो बेटों पर पेड़ में बांधकर पीटने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, 24 घण्टे बाद गंगा नदी से शव बरामद, दूसरे भतीजे की तहरीर पर पत्नी और बेटे पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज, ढाई वर्ष से चल रहा था घरेलू कलह, पूछताछ में साजिश के पीछे का सच,
प्रयागराज। मांडा में गोली मारने की फर्जी सूचना के मामले में बुधवार देर रात एक सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने पर इलाकाई पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो हत्या की साजिश किए जाने की तरफ इशारा कर रहा है। मांडाखास में दिनेश मौर्या (55) की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के भतीजे ने अपनी चाची और दो चचेरे भाइयों पर पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मृतक दिनेश मौर्या की पत्नी सोना देवी और उनके बेटे अनिल और सुनील ने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनकी पीटकर हत्या की है। पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।
घटनाक्रम का चौंकाने वाला सच
बतादें, बुधवार दोपहर घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार निवासी राजाबाबू मौर्या पुत्र अमृतलाल ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि मांडाखास निवासी उसके चाचा को गोली मार दी गई है। गोली चलने की सूचना पर महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पीआरवी और इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। प्रथम जांच के बाद इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि मांडाखास रानी तालाब निवासी दिनेश मौर्या (55) पुत्र स्वर्गीय गंगाधर की मौत हो गई है। करीब एक पखवाड़ा पहले मृतक दिनेश घर में बिछी चारपाई पर खड़ा हो गया था। छत में लगे पंखे की ऊंचाई कम होने से पंखे का ब्लेड उसके माथे से टकरा गया। जिससे उसे चोटें आईं। उसका इलाज चल रहा था। दो दिन पहले मृतक दिनेश घर से घूमने निकला। इस दौरान भूमि पर गिर पड़ा और उसी जगह फिर से चोट लगने से उसकी मौत हो गई। लोगों के बयान पर भरोसा कर पुलिस वापस लौट आई। लेकिन गोली मारने की फर्जी सूचना और मृतक दिनेश की मौत में नया मोड़ तब आया, जब बुधवार रात करीब 12 बजे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वीडियो फुटेज ने खोली पोल
वायरल वीडियो बुधवार सुबह सवा नौ बजे का बताया जा रहा है। 28 सेकेंड के वायरल वीडियो में मृतक दिनेश घर के सामने मौजूद नीम के पेड़ में लस्सी से बंधा हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान उसकी पत्नी, दोनों बेटे के अलावा एक व्यक्ति नजर आ रहा है। पेड़ में बंधे दिनेश खुद को छुड़ाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि मानस न्यूज़ नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद मृतक के भतीजे रामबाबू पुत्र अमृतलाल ने मांडा थाने पर पहुंचकर खुद के चाचा की नीम के पेड़ में बांधकर पीट-पीटकर हत्या किए जाने और शव ठिकाने लगाए जाने का आरोप लगाते हुए मांडा पुलिस को तहरीर दी।
शव को जलाए बिना गंगा में किया प्रवाहित
पुलिस को दिए तहरीर में मृतक के भतीजे रामबाबू ने बताया कि बुधवार को वह किसी काम के सिलसिले में प्रयागराज शहर गया था। बुधवार दोपहर 1:46 बजे उसे फोन के माध्यम से चाचा की हत्या किए जाने की सूचना मिली। दोपहर दो बजे उसने डायल 112 नंबर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीआरवी व स्थानीय पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपियों ने मृतक चाचा के शव को ठिकाने लगा दिया था। पत्नी और दो बेटों ने पीटकर हत्या कर दी है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों ने शव को जलाया तक नही। बांस की सैया पर बंधे मृतक के शव को रस्सी से खोले बगैर गंगा में प्रवाहित कर दिया। क्योकि, उन्हें पकड़े जाने का डर सता रहा था।
पुलिस की कार्रवाई जारी, गंगा नदी से शव बरामद
पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है। वृहस्पतिवार शाम पांच बजे मृतक के बेटे अनिल मौर्य की निशानदेही पर शव खोजने के लिए इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, दरोगा चंद्रभान सिंह दलबल के साथ स्थानीय गंगा घाट महेवा कला पहुंचे और शव की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद पीपा पुल के समीप से मृतक दिनेश का शव बरामद हो गया। क्योकि, परिजनों ने शव को बिना जलाए गंगा में प्रवाहित कर दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया। दूसरी तरफ देर शाम फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और बारीकी से घटना की जांच-पड़ताल की।
दूसरे भतीजे की तहरीर पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
मामले में इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मांडाखास निवासी मृतक के दूसरे चचेरे भाई सुरेश कुमार की तहरीर पर आरोपी पत्नी सोना देवी, बेटा अनिल और सुनील के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और साक्ष्य मिटाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और मौत का कारण पता चलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पति की मौत के पीछे का सच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी सोना देवी ने बताया कि पति दिनेश मौर्या का दूसरी महिला से नाजायज संबंध था और करीब 20 वर्ष पहले वह दूसरी महिला के साथ अन्य प्रदेश भाग गया था। पति के चले जाने के बाद मेहनत-मजदूरी कर उसने 1-2 वर्षीय दोनों बेटों का पालन-पोषण किया। शराब के आदी दिनेश मौर्या करीब ढाई वर्ष पहले दोबारा घर लौटा।
शराब की लत ने बर्बाद कर दी जिंदगी
घर लौटने पर शराब की लत पूरी करने के लिए अक्सर विवाद करता था। नशे के लिए बीते कुछ दिन पहले उसने घर में रखी सरसों तक बेच दी। जिसके चलते घर में आए दिन कलह मची रहती थी। घटना के दिन भी वह गाली-गलौज कर रहा था। बहरहाल, कुछ दिन पहले शराब के नशे में वह चारपाई पर खड़ा हो गया और पंखे से माथे पर उसे चोट लग गई थी।