प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के सुरवां दलापुर में ब्रम्हदरबार साधना केन्द्र की तरफ से दिव्य दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जयशंकर महराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोह माया से मुक्त होकर ईश्वर सेवा करनी चाहिए। जयशंकर महराज ने कहा कि हमें दुख की तरह सुख में भी ईश्वर को नहीं भूलना चाहिए। दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं की पीड़ा को जयशंकर महराज ने सुना और उसके निदान का उपाय बताया। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता मांडवी शरण द्विवेदी रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद द्विवेदी ने किया। दरबार में कानपुर, दिल्ली, मिर्जापुर, काशी, चंदौली, बलिया आदि शहर से श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर रमेश पांडेय, अमरेश पांडेय, कमलेश पांडेय, रविंद्र शुक्ल, रवि, प्रदीप, कृपाशंकर मिश्र, उमेश दुबे, शंकर देव आदि उपस्थित रहे।