प्रयागराज: मांडा ब्लॉक क्षेत्र में शुक्रवार को खवास तारा क्रिकेट क्लब की तरफ से नाइट टुर्नामेन्ट का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रविशंकर पांडेय, प्राचार्य महावीर कैलाश महाविद्यालय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। राकेश शुक्ला, रमेश शुक्ला, शिवरक्षा, विनोद कुमार पांडेय भी उपस्थित रहे।
डॉ. रविशंकर पांडेय ने कहा, “यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।”
संदीप द्विवेदी राधे सरकार ने कहा, “खवास तारा क्रिकेट क्लब की यह पहल युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हमें युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें समर्थन देने की जरूरत है।”
आदित्य शुक्ला, आरबीएस महाविद्यालय के प्रबंधक ने कहा, “यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि समाज के लिए भी फायदेमंद होगी। यह युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।”
अरविंद कुमार यादव, आरके कंप्यूटर एजुकेशन के प्रबंधक ने कहा, “मैं खवास तारा क्रिकेट क्लब को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई देता हूं। यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।”
उद्घाटन मैच में बेदौली क्रिकेट क्लब ने मां मांडवी क्रिकेट क्लब मांडा को रोचक मुकाबले में हराया। बेदौली क्रिकेट क्लब के कप्तान अनिल कुमार उर्फ बाबा लाल की अगुआई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि मां मांडवी क्रिकेट क्लब मांडा के कप्तान अभिनव कुमार को हार का सामना करना पड़ा।
खवास तारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अंकित शुक्ला और अजय सोनकर ने बताया कि प्रतियोगिता 18 से 22 अक्टूबर तक शाम 5 से रात 10 बजे मेजा मांडा मार्ग पर पुरानी नर्सरी के समीप आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता स्टम्पर की गेंद से कराई जा रही है। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और सीरीज की घोषणा की जाएगी और उन्हें उचित उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष पिन्टू चौबे, राजा मुराद, कप्तान नासिर हुसैन, उपकप्तान सुनील मौर्या, कमेटी के सदस्य विमलेश, विकास, कुलदीप, धीरज, दिलेश, आर्यन, रंजन, शोले, संदीप आदि उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। खवास तारा क्रिकेट क्लब की यह पहल युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।