चोरी की कोशिश में चोर को लगी चोट, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र कनेवरा गांव में एक चोर की कोशिश ने उसे भारी चोट पहुंचा दी। बीती रात कनेवरा गांव स्थित आटा चक्की दुकान की बाउंड्रीवाल फांदने के दौरान चोर का पैर टूट गया। अलसुबह मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो चोर दुकान के अंदर कराहता मिला। दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे शहर रेफर कर दिया।
कनेवरा गांव के कोटेदार सुरेश मिश्र की आटा चक्की की दुकान विद्युत उपकेंद्र मांडारोड के सामने वीपी प्रतापपुर मार्ग पर मौजूद है। बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे कोटेदार के छोटे भाई दुल्लू मिश्र आटा चक्की दुकान खोलने पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। चोर दुकान के भीतर कराह रहा था। युवक का बायां पैर टूटा हुआ था। उन्होंने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस चोर को सीएचसी मांडा ले गई।
एक्सरे विभाग के नागेंद्र दुबे ने बताया कि ऊंचाई से गिरने के चलते युवक का बायां पैर कूल्हे से टूट गया है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को शहर रेफर कर दिया गया है। ऑपरेशन के बाद कुल्हा ठीक होने की उम्मीद है।
वहीं सुरेश कोटेदार ने बताया कि एक साल के भीतर आटा चक्की दुकान से करीब तीन मोटर और टुल्लू मशीन चोरी हो चुका है। इतना ही नहीं हजारों रुपये के लोहे का खराब उपकरण भी चोरी हो चुका है। बीती रात युवक आटा चक्की दुकान की करीब 12 फिट ऊंची बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर दाखिल हुआ और दुर्घटना का शिकार हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि युवक चोरी की नियत से दुकान की बाउंड्रीवाल फांदने लगा और दुर्घटना का शिकार हो गया। मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।