प्रयागराज। मांडारोड विद्युत उपखंड परिसर में संविदा कर्मियों ने अफसरों की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी। रविवार सुबह 10 बजे दर्जनों संविदा कर्मियों ने उपखंड कार्यालय मांडारोड का घेराव किया और आलाधिकारियों को सामूहिक इस्तीफा पत्र भेजा।
विरोध प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता की प्रताड़ना के चलते नौकरी करना मुश्किल हो गया है। अफसरों की जी हजूरी में जुटे संविदा कर्मी उनपर धौस जमाते हैं और उनका काम दूसरे कर्मी से कराया जाता है। उन्होंने बताया कि उपस्थिति दर्ज करने का समय निर्धारित नहीं है, और ड्यूटी करने के बावजूद उन्हें गैरहाजिर दिखाकर मानदेय रोक दिया जाता है। हाजिरी कभी सुबह नौ बजे और कभी रात आठ बजे ली जाती है।
कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अल्प मानदेय में 24 घंटे ड्यूटी ली जाती है, और आए दिन उन्हें ड्यूटी से निकलने की धमकी दी जाती है। उमापुर पंप कैनाल पर तैनात कर्मचारियों से दूसरे उपकेंद्र और फीडर पर भी कार्य कराया जाता है, लेकिन शिकायत के बावजूद उनकी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है। उपखंड पर तैनात अफसर उनका शोषण कर रहें है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान दोपहर करीब 12 बजे उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्या कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मियों से वार्ता करने के लिए बुलाया, लेकिन नाराज कर्मी बात करने को तैयार नहीं हुए। नाराज कर्मी मनमानी करने वाले अधिकारी व कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। दूसरी तरफ अफसर नाराज संविदा कर्मियों को मनाने में जुटे रहे।
विरोध प्रदर्शन करने वाले संविदा कर्मियों में भालचन्द्र, छोटेलाल, राम सेवक, जंगबहादुर, अजय कुमार पटेल, विजय पटेल, सुनीत कुमार यादव, छोटेलाल, मलिक, राधेश्याम, उमेश पांडेय आदि रहे।
मामले में उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने कहा नाराज कर्मियों से वार्ता कर उनकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा।