प्रयागराज: मांडा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में पत्रकार दिनकर पांडेय की कार पर तीन आरोपियों ने हमला किया। कार के शीशे टूट गए और आरोपियों के हमले से पत्रकार बाल-बाल बच गए। सामजसेवी ने मांडा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और सुरक्षा की गुहार लगाई।
पत्रकार ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे कार से घर पहुंचे। गैरेज में कार खड़ी करने के दौरान पड़ोस के आरोपी तन्मय शुक्ला, विकास शुक्ला, और मुकेश शुक्ला ने ईंट पत्थर से हमला बोला, जिससे पत्रकार की कार का शीशा चूर हो गया। आरोपियों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। दिनकर पांडेय ने फोन के माध्यम से घटना की सूचना दिघिया चौकी प्रभारी को दी। हमले की सूचना पर दिघिया चौकी प्रभारी दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और पत्रकार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि यह हमला आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज दो मुकदमों की रंजिश में किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी उन्हें कई दिनों से धमकी दे रहे थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पीड़ित पत्रकार ने मांग की है कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए और उन्हें न्याय मिले। उन्होंने बताया कि वह अपने काम के लिए हमेशा तैयार हैं और उन्हें किसी भी तरह की धमकी से नहीं डराया जा सकता है।