प्रयागराज। मांडा रोड उपकेंद्र: विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने एक गरीब महिला के साथ अन्याय किया है। दिघिया गांव की धनकुमारी वृद्ध महिला का विद्युत कनेक्शन दो माह पहले काट दिया गया। 15 दिन बाद विद्युत कर्मी ने बकाया बिल के नाम पर पांच हजार रुपये उनसे लिए, तो उन्हें उम्मीद थी कि उनका कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा और बिल का भुगतान हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
शनिवार को उपखंड कार्यालय में वृद्ध महिला बिलखते हुए एसडीओ से गुहार लगाई कि उनका पैसा वापस किया जाए और बकाया बिल में संशोधन किया जाए। क्योकि वह एक कमरे के बने मकान में रहती है। लेकिन एसडीओ ने उनकी फरियाद नहीं सुनी और ब्याज माफ कर 56 हजार रुपये जमा करने का आदेश दे दिया। यह राशि महिला के लिए बहुत अधिक है और वह इसका भुगतान करने में असमर्थ है।
विद्युत संविदाकर्मियों की लूटखसोट
बिलखते हुए वृद्ध महिला ने बताया कि विद्युत कर्मी ने दो माह पहले उसका कनेक्शन काट दिया। 15 दिन बाद घर पहुंचा और बिल जमा करने व कनेक्शन जोड़ने के एवज में पांच हजार रुपये ले लिए, लेकिन बिल का पैसा जमा नहीं किया। कनेक्शन जोड़ने के बजाय उन्हें और अधिक पैसे देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह विद्युत विभाग की लूटखसोट का एक उदाहरण है।
एसडीओ की लापरवाही
एसडीओ ने महिला की फरियाद नहीं सुनी। धनउगाही करने वाले संविदा कर्मी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करना तो दूर पूछताछ तक नहीं की। एसडीओ ने महिला को ब्याज माफ कर 56 हजार रुपये जमा करने का आदेश दे दिया। जबकि महिला ने बताया कि वह एक कमरे के मकान में रहती है। जांच कराकर उसके मूलधन में छूट प्रदान की जाए। 56 हजार जमा करने का आदेश महिला के लिए बहुत अधिक है और वह इसका भुगतान करने में असमर्थ है।
वृद्ध महिला की अपील
महिला ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनका पैसा वापस किया जाए और बकाया बिल में संशोधन किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी उनके साथ अन्याय कर रहे हैं और उन्हें न्याय चाहिए।