मांडारोड अवर अभियंता का शिकायती पत्र हुआ वायरल
प्रयागराज । मांडा ब्लॉक क्षेत्र के मांडारोड विद्युत उपकेंद्र में कार्रवाई के नाम पर बिल बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काटे जाने और धनउगाही कर दुबारा जोड़े जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। विभागीय अफसर धनउगाही में जुड़े संविदा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं। बादपुर गांव में 30 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने और धनउगाही कर पुनः जोड़ने के मामले में कर्मी के खिलाफ अवर अभियंता ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मांडारोड विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राकेश कुमार गुप्ता का शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पत्र में उन्होंने इलाकाई पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 17 दिसंबर को बादपुर गांव में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाया गया। उपभोक्ताओं से योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर 30 विद्युत बिल बाकेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। कार्रवाई के अगले दिन जेई के निरीक्षण में विच्छेदित कनेक्शन जुड़े पाए गए। बिना अनुमति कनेक्शन जुड़ने के बारे में बामपुर फीडर पर तैनात लाइनमैन महेश कुमार से पूछताछ की गई। लाइनमैन ने बताया कि चकमुसाही, नहवाई गांव निवासी एक आरोपी ने काटे गए कनेक्शन को दुबारा जोड़ दिया। जेई ने थानाध्यक्ष मांडा को ज्ञापित पत्र में विभागीय कार्य में व्यवधान और राजस्व में क्षति पहुंचने की शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि दबाव पड़ने पर अवर अभियंता ने शिकायती पत्र को वापस ले लिया है।
धनउगाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
बादपुर गांव के सुशील कुमार, अशोक कुमार आदि ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है और अफसरों की मिलीभगत के चलते संविदाकर्मी धनउगाही में जुटे हुए हैं। दिन में अफसरों के साथ कनेक्शन काटने वाले संविदाकर्मी ही 2-5 सौ रुपये धनउगाही कर रात के अंधेरे दुबारा कनेक्शन जोड़ देते हैं। संविदाकर्मी हिदायत भी देते हैं कि कोई पूछे तो उनका नाम भी नहीं बताना है। महेवा कला के ललित कुमार वर्मा ने बताया कि फीडर पर तैनात लाइनमैन ने बकाया बिल में छूट दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये ऐंठ लिए और जमा रसीद देना तो दूर पैसा भी वापस नहीं कर रहा है। शिकायत के बावजूद विभागीय अफसर कार्रवाई नहीं कर रहें है।
क्या कहते है अफसर-
मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर उन्हें मिली थी और मामले की जांच के लिए भारतगंज चौकी पर भेज दी गई है।
मामले में अधिषासी अभियंता अभिनव गर्ग ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। बहरहाल मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।