प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन कटने से नाराज उपभोक्ताओं ने कर्मियों द्वारा शोषण करने का आरोप लगाते हुए सुरवांदला पुर विद्युत उपकेंद्र पर हंगामा किया। जेई के मुताबिक तीन आरोपियों ने चार विद्युतकर्मियों को गालियां दीं और मारपीट की। उपकेंद्र में तोड़फोड़ करते हुए अभिलेख भी फाड़ दिए। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
बीते बुधवार को बकुलिया गांव में 30 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। नाराज उपभोक्ताओं ने सुरंवादला पुर उपकेंद्र का घेराव किया और हंगामा किया। पीआरबी पुलिस ने नाराज उपभोक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बृहस्पतिवार को उपकेंद्र के अवर अभियंता बंशीधर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन आरोपी धीरेंद्र यादव, टमटम, अमर बहादुर उपकेंद्र पहुंचे और चार विद्युतकर्मियों बृजेश बिंद, विनोद पटेल, अशोक कुमार, अखंड प्रताप को गालियां दीं और मारपीट की। आरोपियों ने उपकेंद्र में तोड़फोड़ करते हुए अभिलेख भी फाड़ दिए। आरोपियों ने अवर अभियंता को जाती सूचक गालियां भी दी।
फोटो- ओटीएस योजना के तहत जमा रसीद

मामले में इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अवर अभियंता बंसीधर की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट, और तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।