प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के बकुलिया गांव में विद्युत कनेक्शन के विच्छेदन के बाद ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र सुरवादला पुर पर हमला कर दिया। इस घटना में विद्युत कर्मियों को भी चोटें आईं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और कहा है कि विद्युत कर्मी बकाया बिल की जांच नहीं करते और कनेक्शन काटने के बाद पैसे लेकर फिर से कनेक्शन जोड़ देते हैं। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।
बुधवार दोपहर करीब ढेड़ बजे सुरवांदला पुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मी अंखड प्रताप, अशोक कुमार, पवन कुमार, सुशील, संजय आदि अफसरों के निर्देश पर बकुलिया गांव पहुंचे। कर्मियों ने विद्युत बिल के 30 बकाएदारों का कनेक्शन विच्छेदित कर दिया और उपकेंद्र वापस लौट आए। विभागीय कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने शाम करीब पांच बजे विद्युत उपकेंद्र सुरंवादला पुर का घेराव किया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों को गालियां देते हुए उपकेंद्र की खिड़की, कुर्सी में तोड़फोड़ की और सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। नाराज ग्रामीण धरने पर बैठ गए। विद्युत कर्मियों ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीण शांत हुए। मामले में उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और तोड़फोड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कारवाई के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। विद्युत कर्मी बकाया बिल की जांच नहीं करते। आए दिन विद्युत पोल पर चढ़कर सभी उपभोक्ताओं का तार काट दिया जाता है। देर शाम वही विद्युत कर्मी धन उगाही कर पुनः कनेक्शन जोड़ देता है। बिल का पैसा लेने के बावजूद विद्युत कर्मी ने उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया।