प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के आंधी बाजार में एक मेडिकल स्टोर संचालक को अज्ञात नंबर से धमकी मिली है। आरोपी ने पांच लाख रुपये आनलाइन भेजने की मांग की है, नहीं तो गोली मारकर उड़ा देने की धमकी दी है। यह धमकी व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मिली है।
चौकठा लक्षन निवासी पीड़ित दीपक यादव ने बताया कि उन्हें गुरुवार दोपहर व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज में आरोपी ने पांच लाख रुपये आनलाइन भेजने की मांग की और धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस या किसी को बताया, तो उन्हें गोली मारकर उड़ा दिया जाएगा।
मोबाइल पर भेजा गया मैसेज
गुरुवार दोपहर 2:34 बजे “हैलो, – 3 दिन यानी 72 घंटे के अंदर इस नंबर पर 5 लाख रुपये भेज दो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
2:35 बजे – मेरे बारे में ज्यादा किसी से पता करने के चक्कर में न पड़ना, न ही ज्यादा माइंड लगाना।
2:36 बजे – नहीं तो गोली सीधे सीने में लगेगी।
2:37 बजे – अगर पैसा नहीं आया, तो गोली मार दूंगा।
दीपक यादव ने अपने पत्रकार भाई राहुल यादव को घटना की जानकारी दी और शुक्रवार को मांडा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी और आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के नंबर की पहचान कराई जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।