प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के महुआंव कला गांव में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें निवर्तमान प्रधान संतोष कुमार कनौजिया का छ्प्परनुमा मकान आग की चपेट में आ गया। इस घटना में तीन मवेशी झुलस गए और हजारों रुपये की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
महुआंव कला गांव निवासी संतोष कुमार कनौजिया के छप्परनुमा मकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग रात करीब एक बजे लगी। आग की लपटें उठती देख जुटे ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में तीन मवेशी झुलस गए और भूसा, अनाज सहित हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रातः काल हलका लेखपाल सुनीत श्रीवास्तव और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और पीड़ित को मदद का आश्वासन दिया।
पीड़ित संतोष कनौजिया ने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। मुझे उम्मीद है कि तहसील प्रशासन मदद करेगा।”