शिक्षा व्यक्तित्व को विकसित करने में मदद करती : प्रधानाचार्य डॉ.जय सिंह
जीआईजी सुरवांदला पुर में भव्य तरीके से मनाया गया 45वां स्थापना वार्षिकोत्सव
मांडा। क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज सुरवांदला पुर में 45वां स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. जयसिंह ने मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जय सिंह ने कहा, “शिक्षा हमारे जीवन का आधार है। यह हमें ज्ञान, समझ और व्यक्तित्व को विकसित करने में मदद करती है। सभी को शिक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए।”
उजाला सिंह, प्रीति सिंह, प्रिया, प्रियंका, बाल गोविंद, शिवानी, पूजा, श्वेता आदि छात्रों ने सरस्वती वंदना सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कैरियर मेला, विज्ञान व कला प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा।
राजकीय इंटर कॉलेज सुरवां दला पुर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करना है। हमें छात्रों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में समर्थन देना चाहिए। छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए हम सभी शिक्षक दृढसंकल्पित है।”
भाजपा नेता मांडवी शरण द्विवेदी ने कहा, “छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।
इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने कहा, “छात्रों को अनुशासन के महत्व को समझना चाहिए। अनुशासन के बिना अच्छी शिक्षा अर्जित नहीं की जा सकती।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान मांडवी शरण द्विवेदी, शिक्षक अमित श्रीवास्तव, रामबरन, सर्वेश, अजय कुमार, रवि शंकर, कुसाम्भ कुमार, रॉकी यादव, संगीता, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।