मांडा में चार समितियों पर डीएपी खाद का हुआ वितरण
प्रयागराज। मांडा में बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र की चार साधन सहकारी समितियों – चकडीहा, हाटा, मांडाखास और बरहाकला में किसानों को डीएपी खाद का वितरण किया गया। इस दौरान किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। एडीओ कोऑपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र की सात साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। उन्होंने आगे बताया कि बृहस्पतिवार को मांडाखास, मझिगवां महुआरी कला और बरहा कला समिति पर डीएपी खाद का वितरण कराया जाएगा। हालांकि, महेवा कला साधन सहकारी समिति पर खाद की खेप नहीं पहुंची है, क्योंकि समिति ने पैसा जमा नहीं किया है। महेवा में खाद नहीं होने से किसानों में असंतोष वयाप्त है।