गोवंश को ठंड से बचाव के लिए बीडीओ ने दिए निर्देश
प्रयागराज। मांडा में बुधवार को मांडाखास स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण बीडीओ अमित मिश्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों के रख-रखाव और सुविधाओं की जांच की। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए त्रिपाल, हरे चारे, साफ-सफाई, चुनी-चोकर की व्यवस्था की जांच की। बीडीओ अमित मिश्रा ने गोवंश के रख-रखाव में खामी मिलने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही, बीमारी से जूझ रहे गोवंश के इलाज के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। बीडीओ ने गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए गोशाला में त्रिपाल लगाए जाने का निर्देश प्रधान अशद अली व सचिव बिजेंद्र शुक्ल को दिया।