मांडा में ब्लॉक समाधान दिवस का आयोजन
प्रयागराज। मांडा में बुधवार को ब्लॉक समाधान दिवस का आयोजन बीडीओ कार्यालय परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मांडा अमित मिश्रा ने की। इस दौरान हंडिया के अवधेश तिवारी, महेवा कला के विनीत कुमार सहित आधादर्जन फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। ब्लॉक दिवस में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, शौचालय, पीएम आवास से जुड़ी शिकायतें दर्ज की गईं। तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया, जबकि अवशेष तीन शिकायतों के लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय, एडीओ कोऑपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र, सचिव विजेंद्र शुक्ल, संजीव कुमार, चंद्रशेखर सिंह, तेज बहादुर, संदीप कुमार, संजीव कुमार, बृजेश द्विवेदी, राजीव सक्सेना आदि रहे।