विद्युत उपकेंद्र मांडारोड और शुकुलपुर में जेई का स्थानांतरण
प्रयागराज। मांडा में बीते करीब तीन वर्ष से विद्युत उपकेंद्र मांडारोड पर तैनात जेई प्रदीप मिश्र का स्थानांतरण मेजा के शुकुलपुर विद्युत उपकेंद्र पर कर दिया गया है। इस स्थानांतरण के साथ ही, शुकुलपुर उपकेंद्र पर तैनात जेई राजेश गुप्ता का स्थानांतरण मांडारोड उपकेंद्र के लिए किया गया है। उक्त स्थानांतरण अधीक्षण अभियंता लोकेश चंद्र के निर्देश पर किया गया है। यह स्थानांतरण विद्युत विभाग की आवश्यकताओं और प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।